अपराधियों ने की तीन से चार राउंड गोलीबारी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
देर रात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने मौके से खोखा किया बरामद
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के मनियड्डा में सोमवार तड़के अपराधियों ने गोलीबारी कर सनसनी मचा दी. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना सोमवार सुबह करीब तीन बजे के आसपास की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, मनियड्डा निवासी कारोबारी अजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के घर अपराधियों ने गोलीबारी की है. परिजनों ने बताया कि हम सब घर पर सो रहे थे, तभी कुछ लोग आए और उन्होंने मुन्ना सिंह को बाहर बुलाया. दो-तीन बार आवाज लगाने के बाद भी जब कारोबारी मुन्ना सिंह बाहर नहीं आए, तब अपराधियों ने करीब तीन से चार राउंड गोलीबारी की है. सीसीटीवी में गोलीबारी की यह घटना कैद हो गयी है. पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधी दो बुलेट और एक चार पहिया वाहन पर सवार होकर आए थे. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने इस दौरान मौके से कारतूस के खोखे भी बरामद किये हैं. बताते चलें कि मुन्ना सिंह की मनियड्डा में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में हैं और इलाके में सनसनी फैल गयी है. सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

