जमुई.
शहर स्थित कांग्रेस भवन के समीप बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार कार के धक्के से बाइक सवार दंपती घायल हो गये, जबकि एक मासूम बाल-बाल बच गया. दुर्घटना के बाद कार में सवार तीन युवक फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने कार चला रहे एक युवक को पकड़ लिया जो शराब के नशे में था. घायल दंपती नप क्षेत्र के उझंडी मोहल्ला निवासी रोहित रावत और उसकी पत्नी नीशा कुमारी है. घायल रोहित रावत ने बताया कि मै अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर कल्याणपुर मोहल्ला स्थित अपने ससुराल से उझंडी मोहल्ला जा रहा था. इसी दौरान शहर के कांग्रेस भवन के समीप अचानक एक कार अनियंत्रित होकर सामने से टक्कर मारते हुये सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसा. इस दुर्घटना में मैं और मेरी पत्नी घायल हो गये जबकि मेरा बच्चा बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल दंपति को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सक ने घायल दंपति की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.शराब के नशे में था कार चालक
दुर्घटना के बाद जब स्थानीय लोगों ने कार सवार को पकड़ा तो देखा कार में एक ग्लास में शराब का पैग बना हुआ है. और चालक पुरी तरह नशे में धुत था. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया साथ ही उक्त कार को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

