10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडिया गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति का हुआ गठन

जिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन की आवश्यक बैठक राजद जिलाध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव की अध्यक्षता में की गयी.

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन की आवश्यक बैठक राजद जिलाध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव

की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सर्वप्रथम पहलगांव आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों और देश के लिये शहीद हुए सैनिकों के लिए एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार में क्राइम, करप्शन, कम्युनिज्म, पलायन से लोग तबाह हैं. बिहार के लूट और झूठ से मुक्ति दिलाने के लिया हमारी संगठन प्रतिबद्ध हैं. आने वाले विधानसभा सभा की चुनाव में जमुई जिला के सभी चारों सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत को सुनिश्चित करने के लिये 18 मई को प्रखंड व पंचायत स्तर पर समन्वय समितियों के गठन कर लिया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से इंडिया गठबंधन जिला समन्वय समिति का संयोजक राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव बनाया गया जबकि समिति में भाकपा (माले) के जिला सचिव शंभू शरण सिंह, बाबू साहब सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, संजय सिंह, सीपीआई जिला सचिव सुनील सिंह, गजाधर रजक, सीपीएम नेता नागेश्वर प्रसाद, नरेश यादव और वीआईपी पार्टी नेता पवन बिंद को शामिल किया गया, बैठक में सभी घटक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे और सभी ने गठबंधन को मजबूत करने की दिशा में मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel