जमुई . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में संविधान बचाओ कार्यक्रम एवं संगठनात्मक विषयों पर महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सिंह ने की. इस दौरान पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों एवं बूथ स्तरीय स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही आगामी कोसी स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची में नये नाम जोड़े जाने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 14 दिसंबर को नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम में जमुई जिला कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. इसके अतिरिक्त वोट चोरी एवं मतदाता सूची में अनियमितताओं के विरुद्ध आम जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोकतांत्रिक अधिकारों को सुरक्षित करने की पहल पर भी विचार किया गया. मौके पर कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम, उदय सिंह, सुबोध मंडल, कुमार गंधर्व सिंह, शिवेंद्र निवास सिंह, संजय सिंह, लखन यादव, रामाश्रय सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में सभी नेताओं ने संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा को प्रभावी ढंग से पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

