बरहट. जसीडीह रेलखंड पर डाउन लाइन में करीब 70 घंटे की रुकावट के बाद बीते मंगलवार देर रात रेल परिचालन बहाल हुआ. परिचालन शुरू होने के बाद पहली ट्रेन के रूप में मौर्य एक्सप्रेस को पास कराया गया. इसी दौरान जमुई रेलवे स्टेशन पर एक अप्रिय घटना सामने आयी. इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार, रात लगभग 9:22 बजे मौर्य एक्सप्रेस जमुई स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर पहुंची. ट्रेन के एसी कोच के पास यात्रियों और कोच अटेंडेंट के बीच कहासुनी हो गयी जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. यात्रियों ने आरोप लगाया कि कोच अटेंडेंट ने उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया. जिससे उनका गुस्सा भड़क उठा. ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री मंटू सिंह ने बताया कि रेल परिचालन बाधित होने के कारण वे किऊल स्टेशन से मौर्य एक्सप्रेस में सवार होना चाह रहे थे. इसी दौरान ट्रेन खुलने लगी तो जल्दबाजी में वे एसी कोच में चढ़ गये. तभी एक व्यक्ति खुद को कोच अटेंडेंट बताते हुए जबरन धक्का देने लगा और ट्रेन से उतरने का दबाव बनाने लगा. अन्य यात्रियों का आरोप है कि उक्त कोच अटेंडेंट शराब के नशे में धुत था और महिला व पुरुष यात्रियों के साथ अभद्रता कर रहा था. यात्रियों ने यह भी बताया कि उसकी हरकतें असहनीय थीं और इससे ट्रेन में मौजूद लोगों में डर और आक्रोश दोनों पैदा हो गया. जैसे ही मौर्य एक्सप्रेस जमुई स्टेशन पर रुकी यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कोच अटेंडेंट को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में वह किसी तरह भागकर दूसरी बोगी में जा छिपा. घटना के बाद स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए हड़कंप मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

