10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शैक्षणिक संसाधन बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री तत्पर : दामोदर

जामुखेरेईया पंचायत के फतेहपुर गांव में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन

झाझा. शैक्षणिक संसाधन बढ़ाने को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तत्पर हैं. इसके लिए लगातार सभी क्षेत्रों में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन से लेकर कई संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने प्रखंड क्षेत्र के जामुखेरेईया पंचायत के फतेहपुर गांव में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी पंचायत में प्लस टू उच्च विद्यालय खोले जाने का वायदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. इस संकल्प को मैंने जमीन पर उतारा है. आज प्रत्येक गांव और कस्बे में हर तबके तक शिक्षा की रोशनी पहुंचे, इसके लिए राष्ट्रीय गठबंधन की सरकार लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि झाझा विधानसभा के 41 पंचायत में आपके द्वारा दी हुई ताकत से मैं उन 40 पंचायत में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निर्माण की स्वीकृति दिलायी है. शेष दो पंचायतों में शीघ्र काम शुरू होगा. विधायक ने कहा कि केवल भवन बन जाने से लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता. इसके लिए आपको सजग रहना पड़ेगा. प्रत्येक दिन अपने बच्चों को विद्यालय भेजना होगा. साथ ही पठन-पाठन पर भी निगरानी रखनी होगी. तभी शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ समाज का विकास होगा. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार दास, डॉ राजेंद्र प्रसाद, दिनेश मंडल, लखन मंडल, गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, बलराम सिंह, भाजपा नेता सुबोध सिंह, बलराम मंडल, बलवंत सिंह, अमित यादव, चंद्रशेखर पंडित, प्रकाश शर्मा, प्रधानाध्यापक प्रकाश यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel