लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा पंचायत के तरोन गांव में बीते शुक्रवार को होली खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. जिसका इलाज सदर अस्पताल जमुई में हुआ. छह को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. दोनों पक्षों ने थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें प्रथम पक्ष की ओर से कुल 11 तथा दूसरे पक्ष की ओर से 05 व्यक्ति को नामजद आरोपित बनाया गया है. इस घटना में पुलिस ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से चार-चार आरोपित को गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्तार आरोपित में प्रथम पक्ष के सिंटू तांती, संतोष तांती, शंभू तांती तीनों के पिता केदार तांती तथा सुनील तांती पिता दासो तांती हैं. वहीं द्वितीय पक्ष की ओर से जितेंद्र कुमार तांती, रवींद्र कुमार तांती दोनों के पिता बिठल तांती, प्रकाश तांती पिता स्व लक्ष्मण तांती तथा बिठल तांती पिता स्व रीका तांती हैं. सभी तरोन गांव के रहने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है