बाल मेला से बच्चों के कौशल में होता है विकास : वेद प्रकाश
अलीगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित नमन विद्या पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय परिसर में बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल डायरेक्टर वेद प्रकाश तथा सभी शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टॉल लगाए, जिनमें चाट, चाउमीन, गोलगप्पा, चाय, कॉफी सहित अन्य व्यंजन शामिल थे. अभिभावकों और शिक्षकों ने इन स्टॉलों पर पहुंचकर बच्चों से खरीदारी की और उनके द्वारा बनाए गए व्यंजनों का स्वाद भी लिया. स्कूल डायरेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि बाल मेला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देना है. बच्चों ने भोजन के साथ-साथ हस्तनिर्मित कला-शिल्प, किताबें, खेल सामग्री और मनोरंजन संबंधी वस्तुएं भी अपने स्टॉल पर प्रदर्शित की. उन्होंने बताया कि इस आयोजन से बच्चों को बिक्री और ग्राहक संवाद का वास्तविक अनुभव मिलता है, जो आगे चलकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करता है. अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की. बच्चों ने ग्राहकों को अपने सामान की विशेषताएं भी बतायी, जिससे उनके संवाद कौशल में भी निखार आया. कार्यक्रम में डायरेक्टर वेद प्रकाश, प्रिंसिपल अर्चना कुमारी, वाइस प्रिंसिपल अर्चना मुर्मू समेत शिक्षक पवन कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, संगम कुमारी, नेहा कुमारी, संगीता कुमारी, निशा कुमारी, अमन कुमार, निर्जुला कुमारी, कुमारी नेहा, विनोद विश्वकर्मा, करिश्मा कुमारी, मज्ञवनी श्री सहित अनेक अभिभावक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

