23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए बच्चों से ढुलवाया बालू, वीडियो वायरल

जिले के बरहट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विशनपुर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के नाम पर बच्चों से सड़क किनारे पड़े बालू ढुलवाने का मामला सामने आया है.

जमुई. जिले के बरहट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विशनपुर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के नाम पर बच्चों से सड़क किनारे पड़े बालू ढुलवाने का मामला सामने आया है. गुरुवार की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ बच्चे सड़क किनारे रखे बालू को ढो रहे हैं और पास में खड़े एक शिक्षक उन्हें यह काम करने के लिए कह रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यह कार्य शिक्षक नीतीश कुमार करा रहे थे, ताकि 15 अगस्त के कार्यक्रम के लिए स्कूल परिसर में जमा कीचड़ को ढकने और साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का काम पूरा किया जा सके.

खतरनाक जगह से कराया गया काम

बालू ढुलाई का स्थान जमुई–लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग (संख्या 333) के किनारे था, जहां से बड़ी और छोटी गाड़ियों की लगातार आवाजाही रहती है. पिछले महीनों में इसी सड़क पर दो लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है. ऐसे में बच्चों से वहां काम करवाना उनकी सुरक्षा के साथ गंभीर लापरवाही माना जा रहा है.

वीडियो बनाने से रोकने की कोशिश

मौके पर मौजूद एक गणमान्य व्यक्ति ने जब इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो संबंधित शिक्षक ने दौड़कर वीडियो बनाने से रोकने की कोशिश की. पूछताछ पर शिक्षक भड़क गये और बोले कि यह 15 अगस्त की तैयारी का हिस्सा है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अलका भारती ने स्वीकार किया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए बालू उठवाया गया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में चपरासी नहीं होने के कारण बच्चों से थोड़ी मदद ली गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने कहा कि अगर बच्चों से बालू उठवाया गया है, तो यह गलत है. मैं स्वयं जाकर मामले की जांच करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel