22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम

जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित नूमर गांव के समीप सोमवार को बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमुई. जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित नूमर गांव के समीप सोमवार को बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. मृतक मासूम की पहचान नूमर गांव निवासी मंजय कुमार यादव का पांच वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मंजय कुमार दरभंगा जिले में होमगार्ड जवान के रूप में पदस्थापित है. मासूम अपने दादा-दादी तथा मां के साथ नूमर गांव में रहता था. बताया जाता है कि गौरव अपने घर के समीप खेल रहा था. खेलने के दौरान वह सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मासूम गौरव कुमार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में युवक की मौत

जमुई. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बलुआडीह गांव के समीप रविवार की देर रात स्कॉर्पियो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत गयी. मृतक युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णापट्टी मोहल्ला निवासी योगी पंडित के 21 वर्षीय पुत्र निशु कुमार के रूप में हुई है. परिजन ने बताया कि निशु रविवार की देर रात बाइक पर सवार होकर अलीगंज स्थित अपने मौसी के घर जा रहा था. जैसे ही वह बलुआडीह गांव के समीप पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि स्कॉर्पियो को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. निशु कुमार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel