13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 1 व 2 रुपये के सिक्के के लेन-देन नहीं होने से चेंबर परेशान, डीएम को सौंपा ज्ञापन

जिले में 1 व 2 रुपये के सिक्के के चलन में हो रही परेशानियों को देखते हुए सोमवार को जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम श्री नवीन से मिलकर ज्ञापन सौंपा है.

जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की समस्या समाधान की मांग जमुई. जिले में 1 व 2 रुपये के सिक्के के चलन में हो रही परेशानियों को देखते हुए सोमवार को जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम श्री नवीन से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल में शामिल चेंबर के अध्यक्ष सुनील बरनवाल, सचिव नितेश कुमार केसरी, सह सचिव रंजन कुमार, लायंस इंटरनेशनल के सहायक कोषाध्यक्ष श्रीकांत केसरी व अभिषेक कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से जिले में 1 व 2 रुपये के सिक्का का परिचालन बाजार से बिल्कुल गायब है. ऐसे में व्यवसायियों व आम नागरिकों को सामानों की खरीदारी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. खुदरा पैसे के अभाव में ग्राहकों व व्यवसायियों के बीच नोकझोंक भी हो जाती है. चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि बैंकों में भी 1 व 2 रुपये सिक्के के लेनदेन का प्रभाव कम होने से भी बाजारों में 1 और 2 का सिक्का लेने व देने में अफवाहों का माहौल गर्म रहता है. चेंबर सचिव नितेश केसरी ने कहा कि 1 (एक) और 2 (दो) के सिक्के का प्रचलन नहीं होने से सरकार को भी राजस्व की क्षति होती है. चेंबर के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम श्री नवीन से जल्द ही इस समस्या के समाधान की मांग की. डीएम द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द बैठक आयोजित कर इन समस्याओं का निदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel