जमुई . विश्व बाल दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 17 से 20 नवंबर 2025 तक महादलित टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र सिकहरिया में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चियों के बीच बेटी जन्मोत्सव मनाया गया और बच्चों के बीच खुशियों का वातावरण देखने को मिला. कार्यक्रम में बच्चियों को अल्पाहार, बेबी किट और फलों की टोकरी का वितरण किया गया. आयोजकों ने बताया कि इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों, सुरक्षा, पोषण और शिक्षा के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाना था. लोगों को यह संदेश दिया गया कि बेटियां न सिर्फ परिवार की गौरव होती हैं, बल्कि समाज की प्रगति की धुरी भी हैं. कार्यक्रम के अंत में बच्चियों द्वारा पौधारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया. पौधे लगाते हुए बच्चियों ने अपने उज्ज्वल भविष्य और हरे-भरे समाज का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

