लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत नजारी पंचायत के हरमा पहाड़ी गांव निवासी एक नाबालिग लड़की के अपहरण किए जाने का एक मामला थाना में दर्ज कराया गया है. मामला हरमा पहाड़ी निवासी अजगल तुरी ने दर्ज कराया है. थाना को दिए आवेदन में अजगल तुरी ने लिखा है कि बीते सोमवार को मेरी बेटी उम्र 12 वर्ष शाम को खाना बनाकर सड़क पर टहलने निकली. देर तक घर नहीं लौटी तो खोजबीन करना शुरू किया. लेकिन उसका कुछ भी अता पता नहीं चला. दूसरे दिन मंगलवार शाम को गांव के ही विनोद तुरी की पत्नी किरण देवी ने सूचना दी कि तुम्हारी बेटी गांव के ही स्व रामखेलावन तुरी की पत्नी ललिता देवी के घर में बंद है. सूचना मिलते ही गांव के लोगों के साथ ललिता देवी के घर जाकर पूछताछ किया तो पहले ललिता देवी ने कहा कि तुम्हारी बेटी यहां नहीं है. जब जबरन घर में घुसकर तलाशी ली तो मेरी बेटी एक बकरी रखने वाली रूम में बेहोशी की हालत में बंद मिली. किसी तरह होश लाकर पूछताछ किया गया तो बेटी ने बताया कि गांव के ही चापोली मांझी उर्फ चंदन मांझी की पत्नी सरस्वती देवी मुझे फुसलाकर अपने घर ले गयी. वहां उसने चाय पिलायी. कुछ देर के बाद मुझे कोई होश हवास नहीं था. बेटी ने बताया कि 10 दिन पूर्व सरस्वती देवी ने हमको प्रलोभन दिया कि हम तुम्हारी शादी हरियाणा, यूपी में करा देंगे. वहां तुम मौज से रहोगी. मुझे विश्वास है कि मेरी बेटी को शादी की नीयत से सरस्वती देवी आदि ने अपहरण किया था. सभी पर कानूनी कारवाई की जाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है