चकाई. चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के बटपार नवादा के समीप रविवार सुबह गिरिडीह के डुमरी से विवाह समारोह में शामिल होकर जमुई लौट रहे एक परिवार की लग्जरी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह छतीग्रस्त हो गया. हादसे में कार चालक सहित पांच लोग घायल हो गए. कार चला रहे हजारीबाग निवासी सूरज कुमार वर्णवाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं कार में सवार अन्य चार लोगों को आंशिक चोटें आई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक को अचानक झपकी आ गयी, जिससे कार असंतुलित होकर सीधा पेड़ से जा भिड़ी. हादसे में अन्य लोग बाल-बाल बच गए. टक्कर के बाद चालक सूरज कुमार कार के अंदर ही फंस गए. उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को कार से बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चालक को चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें देवघर रेफर कर दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

