जमुई. जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत भालुआना गांव में शुक्रवार की देर रात स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ताड़ के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में वाहन पर सवार चार युवकों में से दो युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायलों की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मैनाचांतर गांव निवासी संजीव ठाकुर और रामसागर गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि चार युवक यज्ञ देखने स्विफ्ट डिजायर कार से रामसागर गांव गये थे, जहां से वापस लौटने के दौरान भालुआना गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ताड़ के पेड़ से जा टकरायी. इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि दो को हल्की चोट आयी है. फिलहाल पटना रेफर हुए घायल दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है