झाझा. थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में रविवार को दो गुटों के बीच हुई झड़प के विरोध में मंगलवार को व्यवसायियों ने स्वतः सिमुलतला, लोहिया चौक व टेलवा बाजार बंद कर दिया. व्यवसायियों ने स्वेच्छा से अपने – अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने व्यवसायियों को प्रतिष्ठान खोलने का अनुरोध किया, लेकिन व्यवसायियों पर इसका कोई असर नहीं दिखा. व्यवसायियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. यह क्षेत्र अमन चैन व भाईचारे के लिए पूरे जिले में अपनी पहचान रखता है. व्यवसायियों ने कहा यहां सभी लोग भाई की तरह रहते हैं. लोग एक दूसरे के पर्व में शामिल होकर उत्सव को यादगार बनाते हैं. व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा घटना में दोषियों पर कार्रवाई हो और उसे जेल भेजे. टेलवा व्यवसायियों के प्रतिष्ठान बंद की जानकारी जैसे ही सिमुलतला बाजार और लोहिया चौक के व्यवसायियों को लगी वे सभी व्यवसाई भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है