10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंद्रमंडीह के बाद अब चकाई के भी तीन घरों में चोरी

बढ़ती ठंड के साथ ही प्रखंड में चोर गिरोह की सक्रियता भी तेज हो गयी है.

चकाई . बढ़ती ठंड के साथ ही प्रखंड में चोर गिरोह की सक्रियता भी तेज हो गयी है. बीते मंगलवार को चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र की माधोपुर पंचायत अंतर्गत चोरकटा गांव में पांच घरों से करीब साढ़े तीन लाख रुपये की चोरी के बाद अब चकाई थाना क्षेत्र में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया गया है. बीते बुधवार की रात चकाई थाना क्षेत्र की परांची पंचायत अंतर्गत कटहराटाड़ गांव में चोरों ने तीन घरों से लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. हालांकि दो घरों के लोग समय पर जग गये, जिससे वहां चोरी की घटना होने से बच गयी. जानकारी के अनुसार, चोरों ने सुनील गिरी के घर के कमरे का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. राजू गिरी के घर का ताला तोड़कर दो बक्सों में रखे बर्तन, कपड़े व नकद समेत करीब 30 हजार रुपये की संपत्ति ले उड़े. इसके अलावा मिथिलेश भारती के घर का ताला तोड़कर वहां बंधी एक बकरी की भी चोरी कर ली गयी. वहीं सालो भारती के रसोईघर का ताला तोड़कर चोर वहां रखे सभी जरूरी बर्तनों को लेकर फरार हो गये. इसी क्रम में शंभू भारती के घर का ताला तोड़ने के दौरान घर के लोग जग गये, जिससे चोर गिरोह के सदस्य मौके से भाग खड़े हुए. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गांव में भय का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलने पर चकाई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. पीड़ित गृहस्वामियों की ओर से चकाई थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में रात्रि में विशेष सतर्कता और पुलिस गश्ती बढ़ाए जाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel