प्रतिनिधि, गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव के गोबरदाहा यादव टोला में गुरुवार देर रात्रि चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकदी, जेवर सहित लाखों रुपये के बेशकीमती सामान की चोरी कर ली. चोरी की घटना को लेकर गृहस्वामी जगदेव यादव ने बताया कि गर्मी के कारण के कारण पूरा परिवार आंगन में सो रहा था. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में सेंधमारी की. सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो देखा कि घर की दीवार कटी हुई है और घर के कमरे के अंदर सारा सामान बिखरे पड़े हैं. वहीं घर में रखे अलमारी व बक्सों के ताले टूटे हुए हैं. पीड़ित गृहस्वामी जगदेव ने आगे बताया कि बीते वर्ष बेटी की शादी हुई थी. कुछ दिनों पहले अपने मायके आयी हुई थी. चोरों ने उसके गहनों को भी चुरा लिया. परिजनों के अनुसार, सेंधमारी कर चोरी हुए गहनों की कीमत 1.5 लाख रुपये के आसपास की बतायी जाती है. घर में रखे 25 हजार रुपये नकदी की भी चोरी कर ली गयी. गृहस्वामी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा है कि चोरी मामले में छानबीन की जा रही है, जांचोपरांत इस दिशा में समुचित कार्रवाई की जायेगी. चोरों की धर-पकड़ के लिए पुलिसिया कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है