चंद्रमंडीह. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन पंचायत के बसमत्ता गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल संजय साह पिता झारी साह ने बताया कि एक साल पूर्व मैंने अपनी जमीन पर दीवार खड़ी की थी. इसे लेकर गोतिया के ही एक परिवार उसका विरोध कर रहे थे. उन लोगों ने कई दिनों से जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. इसी बीच गुरुवार की सुबह 7 बजे देवेंद्र साह, सुरेंद्र साह, सिकंदर साह, बोदन साह, जितेंद्र साह, वीरेंद्र साह, रीना देवी एवं उड़ो देवी सभी एक साथ हरवे हथियार के साथ मेरे घर पर आया और परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. इसके कारण संजय साह, झारी साह, ललिता देवी एवं रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं इस दौरान उक्त लोगों ने पत्नी ललिता देवी के गले में पहने चांदी के चैन को छीन लिया. साथ ही जाते-जाते उक्त सभी लोगों ने पुलिस को सूचना देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी. इधर, घटना के बाद घायलों ने मामले की सूचना डायल 112 के पुलिस कर्मियों को दी. जिसके बाद तत्काल पुलिस पहुंची एवं सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सभी को देवघर रेफर कर दिया गया. वहीं पीड़ित पक्ष ने चकाई थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

