खैरा. थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में बालू घाट पर बने गड्ढे में डूबने से युवक की मौत के बाद ग्रामीणों के विरोध को लेकर चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गौरतलब है कि गम्हरिया गांव निवासी मो मोमिन अंसारी के पुत्र मो जाफर अंसारी की डूबने से मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया था. आक्रोशित लोगों ने बालू घाट पर खड़े ट्रक को आग के हवाले कर दिया था. जबकि इस दौरान लोगों ने उग्र प्रदर्शन भी किया था. पुलिस को लोगों को शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में निर्मल सिंह और अंजार उल हक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि इस मामले में मृतक के पिता मो मोमिन अंसारी के बयान पर एक यूडी केस दर्ज किया गया है. जबकि इस मामले में अपर थानाध्यक्ष सफीकुर रहमान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में 26 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है, जबकि 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में ट्रक के मालिक शेखपुरा निवासी सुजीत कुमार ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुजीत कुमार ने 30 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि इसी मामले में चौथी प्राथमिकी संवेदक भागलपुर जिले के पीरपैंती निवासी रवि रोशन मिश्रा ने दर्ज करायी है. मेसर्स देवघर कलस्टर संख्या 9 बालू घाट गम्हरिया की ओर से यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. संवेदक ने नौ नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है