झाझा . प्रखंड क्षेत्र की हथिया पंचायत के बलियो गांव से सात दिनों से लापता 65 वर्षीय रजिया देवी का शव गुरुवार को नागी पक्षी अभयारण्य स्थित डैम से बरामद किया गया. पानी में कई दिनों से पड़े रहने के कारण शव सड़ने लगा था. मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने आवश्यक जांच के लिए विसरा संग्रहित किया. प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों ने पानी में उपलाता हुआ शव देखने की सूचना दी थी. पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. नाविक की मदद से शव को डैम के बीच से बाहर निकाला गया. शव की पहचान होने पर पुलिस ने परिजन को सूचित किया. मृतका के पुत्र सातों यादव ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे और शव की शिनाख्त की. सातों यादव ने पुलिस को बताया कि मेरी मां एक सप्ताह से लापता थीं. परिजनों ने कई जगह खोजबीन की, रिश्तेदारों से संपर्क किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने बताया कि उनकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उनका इलाज भी चल रहा था. परिजन ने अंत्यपरीक्षण नहीं कराये जाने की लिखित इच्छा पर पुलिस ने वरीय अधिकारियों से अनुमति लेकर शव परिजन के हवाले कर दिया. हालांकि पुलिस मामले की अन्य पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

