सोनो. प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया ग्रसित लोगों का पता लगाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा रात्रि रक्त पट्ट संग्रह का आयोजन किया गया. इसके तहत केशो फरका और महेश्वरी पंचायत के विभिन्न इलाके में रात्रि के वक्त लोगों के रक्त का सैंपल लेकर फाइलेरिया की जांच की जानी है. इसी क्रम में बीते शुक्रवार को केशोफरका पंचायत के हरिडीह गांव में रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कसरौटी के वार्ड सदस्य नीतू देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया. फाइलेरिया दर का पता लगाने व इसके सही समय पर उपचार के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की रात्रि 160 लोगों के रक्त नमूने लिये गये, जबकि शनिवार को भी इसी गांव से 150 लोगों के रक्त लिए गये. यह रक्त नमूना रात्रि 8:30 बजे से लेकर रात्रि के 12 बजे तक लिया गया. चूंकि रात्रि में फाइलेरिया के जीवाणु ज्यादा सक्रिय होते है इसलिए नमूने भी रात्रि में लिए जाते है. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार, बीसीएम अनिल कुमार दास, पिरामल प्रतिनिधि पीओ सीडी राकेश कुमार, पैरामेडिकल कार्यकर्ता सचिन कुमार, लैब टेक्नीशियन धर्मवीर कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

