15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद व खैरा प्रखंडकर्मियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को जमुई नगर परिषद कार्यालय और खैरा प्रखंड कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जमुई . नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को जमुई नगर परिषद कार्यालय और खैरा प्रखंड कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. दोनों कार्यालयों के सभी कर्मियों ने नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेते हुए शपथ ली और बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी कमजोर करता है. नगर परिषद कार्यालय में आयोजित समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने का वचन दिया. इसी प्रकार खैरा प्रखंड कार्यालय में भी सभी कर्मियों ने शपथ ली और नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया. कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि नशे पर नियंत्रण तभी संभव है जब समाज का हर व्यक्ति आगे आकर इसे रोकने में योगदान दे. शपथ ग्रहण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि नशा मुक्त समाज ही विकास की राह पर सबसे मजबूती से आगे बढ़ सकता है. उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों से शुरू हुई यह पहल समाज के हर वर्ग तक प्रेरणा का संदेश पहुंचाएगी. दोनों जगहों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद नशा मुक्ति अभियान को व्यापक रूप देने की दिशा में चर्चा भी की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel