जमुई . 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जमुई की ओर से 79 मीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा 13 अगस्त की दोपहर चार बजे महावीर वाटिका बोधवन तालाब से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जय शगुन वाटिका महिसौढ़ी में संपन्न हुई. यात्रा का नेतृत्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक राज ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में जमुई विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह मौजूद रहीं. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी, भाजयुमो जिला प्रभारी मनीष राय, कार्यक्रम प्रभारी राहुल राठौड़ समेत भाजपा और भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा नगर देशभक्ति के रंग में रंग गया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक राज ने कहा कि यह यात्रा स्वतंत्रता दिवस का उत्सव भर नहीं, बल्कि जमुई की एकता, साहस और देशप्रेम का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के सम्मान में निकाली गयी. कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो टीम ने किया और प्रशासन की देखरेख में इसे शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

