जिला सम्मेलन की सफलता को लेकर भाजपा की बैठक
सिकंदरा. 18 फरवरी को जमुई स्टेडियम में आयोजित एनडीए के जिला सम्मेलन की सफलता को लेकर रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राधिका विवाह भवन में सिकंदरा विधानसभा भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक सिकंदरा मंडल अध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला महामंत्री विनय पांडेय ने 18 फरवरी को जमुई स्थित श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित एनडीए के जिला सम्मेलन की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं को ऊर्जान्वित किया. वहीं 24 फरवरी को भागलपुर में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में भी सिकंदरा विधानसभा से कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर चर्चा की. इस दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जल्द से जल्द बूथ कमेटी गठन करने का निर्देश प्रखंड अध्यक्षों को दिया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री विनय पांडेय ने कहा कि 18 फरवरी को स्टेडियम में आयोजित एनडीए के जिला सम्मेलन में गठबंधन के सभी पांच पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर एनडीए के जिला सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में सभा होनी है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. उन्होंने प्रत्येक मंडल में कार्यकर्ताओं को भागलपुर ले जाने के लिए 5 पॉइंट निर्धारित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल दीक्षित, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन चौधरी, कृष्णा चंद्रवंशी, महादेव सिमरिया मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, सत्यनारायण पासवान, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, मंडल महामंत्री विकास कुमार, सन्नी भगत, सहदेव राम चंद्रवंशी, मिथिलेश कुमार चंद्रवंशी, अशोक कुमार चंद्रवंशी, महेंद्र राम चंद्रवंशी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है