Jhajha Assembly 2025 News: जमुई . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को जमुई जिले के सभी चार विधानसभा सीटों पर वोट डाले जायेंगे. इसे लेकर रविवार को प्रचार की अवधि समाप्त हो गयी. इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से संध्या पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. उन्होंने बताया कि इसे लेकर कुल 152 सेक्टर दंडाधिकारी तथा 145 माइक्रोप्रो प्रेषक की नियुक्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 6 जोनल, 34 सेक्टर दंडाधिकारी तथा 25 माइक्रो प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. जमुई विधानसभा में 6 जोनल, 35 सेक्टर दंडाधिकारी तथा 25 माइक्रो प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. झाझा विधानसभा में 7 जोनल, 39 सेक्टर दंडाधिकारी तथा 35 माइक्रो प्रेक्षक को तैनात किया गया है. जबकि सबसे अधिक चकाई विधानसभा में साथ जोनल 44 सेक्टर दंडाधिकारी तथा 60 माइक्रो प्रेक्षक को तैनात किया गया है. इसके अलावा सभी विधानसभा में एक-एक सुपर जोनल को भी तैनात किया गया है. 1025 क्रिटिकल मतदान केंद्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 1025 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है. जिसमें सबसे अधिक चकाई विधानसभा में 293 मतदान केंद्र, झाझा विधानसभा में 213 मतदान केंद्र, जमुई विधानसभा में 244 मतदान केंद्र तथा विधानसभा में 275 मतदान केंद्र शामिल है. जमुई जिले में कुल 1595 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 13 आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले भी दर्ज किये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सिकंदरा में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक भी मामला दर्ज नहीं कराया गया है. जबकि सबसे अधिक चकाई में आठ, झाझा में एक तथा जमुई में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के चार मामले दर्ज किये गये हैं. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान कुल 1540 मतदान केद्रों से लाइव वेब कास्टिंग करायी जायेगी. जबकि 55 मतदान केद्रों केंद्र कम्युनिकेशन शैडो जोन में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

