15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय भवन पर कब्जा, बीईओ ने अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

सरकारी स्कूल पर दबंगों के कब्जे को लेकर शुक्रवार को बीईओ श्याम कुमार ने हथियापत्थर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया.

सोनो . सरकारी स्कूल पर दबंगों के कब्जे को लेकर शुक्रवार को बीईओ श्याम कुमार ने हथियापत्थर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय से तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. मालूम हाे कि प्रखंड के हथियापत्थर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन के कुछ भाग पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. विद्यालय को जमीन देने के नाम पर विद्यालय भवन के तीन कमरों पर स्थानीय ग्रामीणों के अवैध कब्जा से बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीलरत्न सिंह का कहना है कि स्कूल परिसर में चारों तरफ चहारदीवारी नहीं है, जिसका फायदा उठाकर स्थानीय लोग जबरन विद्यालय भवन पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस गंभीर समस्या को लेकर शिक्षा विभाग को लिखित शिकायत भी दी गयी है. यहां की स्थिति शिक्षा विभाग की निरीक्षण और निगरानी व्यवस्था की पोल खोल रहा है.

क्या है मामला –

विद्यालय भवन काे कब्जा कर बनाया तबेला

प्रखंड के हथियापत्थर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन के कुछ भाग पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. विद्यालय को जमीन देने के नाम पर विद्यालय भवन के तीन कमरों पर स्थानीय ग्रामीणों के अवैध कब्जा से बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही हैं. शिक्षा के इस मंदिर को कुछ लोगों ने तबेला बना दिया है. हालत ऐसी है कि विद्यालय के कमरों में मवेशी बांधे जाते हैं, जबकि भवन की छत पर धान का पुंज व पुआल रखे गये हैं. कक्षाओं के अंदर भेड़-बकरियां रखने से चारों तरफ गंदगी फैली रहती है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है. इस विद्यालय में 170 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. पठन-पाठन के लिए भवन में नौ कमरे उपलब्ध हैं, जिसमें तीन कमरों पर ग्रामीणों का कब्जा है. विद्यालय में छह शिक्षक कार्यरत हैं. कमरों की कमी के चलते बच्चों को बैठाने और नियमित रूप से कक्षाएं संचालित करने में शिक्षकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel