बरहट. बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी गांव में बकाया पैसे की मांग करने पर तीन युवकों पर गांव के कुछ दबंगों ने लाठी, डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के बेलहर गांव निवासी दीपांशु कुमार पिता संटू दास, अविनाश कुमार पिता सुदिन दास व लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी रोहित दास पिता सीताराम दास के रूप में हुई है. घटना के संबंध में पीड़ित रोहित कुमार दास ने बरहट थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन के अनुसार, बीते माह जावातरी निवासी उमेश दास पिता लालो दास ने अपने पुत्र विपिन दास की शादी में कैमरा व चार चक्का वाहन बुक किया था. जिसकी कुल राशि 36,000 रुपये बकाये थे. बकाया राशि की मांगने के लिए जब रोहित दास, दीपांशु व अविनाश विपिन दास के घर पहुंचे तो वह गाली-गलौज करने लगा. आसपास के लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया. इसके बाद तीनों युवक मुख्य मार्ग पर पैसेंजर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक 6-7 लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडा, धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घायलों को किसी तरह वहां से निकालकर इलाज के लिए जमुई अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया. इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है