झाझा. विभाग के वरीय पदाधिकारी के द्वारा झाझा बीसीएम पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में इनके द्वारा सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना योगदान दिया जायेगा. जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल झाझा के चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नवंबर 2024 में 96 आशा को अश्विन पोर्टल के माध्यम से हुए भुगतान मामले को लेकर गठित टीम के द्वारा जांच की गई. जांच समिति द्वारा पाये गये वित्तीय अनियमितता मामले में कार्यालय के पत्रांक 329 दिनांक चार मार्च 2025 को उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया था लेकिन उनके द्वारा दिया गया जबाब संतोषजनक नहीं पाया गया. जिसके बाद मानव संसाधन नियमावली के अनुसार सिविल सर्जन के द्वारा बीसीएम पंकज कुमार को निलंबित किया गया. प्रावधान के अनुसार उन्हें वर्तमान मानदेय का 50 प्रतिशत मानदेय राशि भुगतान मूल पदस्थापन स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा से किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इनके निबंलन की अवधि में बीसीएम गिद्धौर निधि कुमार के द्वारा अपने कार्य के अतिरिक्त प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक झाझा का कार्य भी अगले आदेश तक करेगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

