जमुई. समग्र सेवा संस्थान की ओर से जिले के भीमबांध सेंचुरी स्थित उच्च विद्यालय भीमबांध में सोमवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भीमबांध सेंचुरी क्षेत्र के चोरमारा, भीमबांध, गुरमाहा, अदवरिया एवं सोनारवा से आये छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता ने बाबा साहब के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर किया गया. मौके पर संस्था कार्यकर्ता शशि भूषण कुमार ने कहा कि हर साल 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती मनाते हैं जो भारतीय समाज में समानता न्याय और शिक्षा के प्रतीक हैं. डॉ भीमराव अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि वह एक समाज सुधारक अर्थशास्त्री और प्रेरणादायक व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें सोचने का नया नजरिया दिया. कार्यक्रम में बच्चों को प्रेरित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा ही वह औजार है जिसके माध्यम से गरीबी को दूर कर सकते हैं. इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को कॉपी और कलम देकर सम्मानित किया गया एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया. संस्था कार्यकर्ता जोसेफ ने कहा इस जंगली एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में 15 से 20 किलो मीटर तक हाई स्कूल नहीं रहने के कारण यहां के बच्चे आगे की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते थे. अब इस क्षेत्र में संस्था के द्वारा एक हाई स्कूल का निर्माण करवाया गया है तथा दूर से आने वाले बच्चों को साइकिल भी मुहैया कराया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक समेल हेंब्रम, मुकेश कुमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता नूतन कुमारी, एकता कुमारी सहित अन्य लोगों मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है