सरौन . दिशा बिहार संस्था की ओर से आयोजित पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली को गुरुवार को चिहरा थाना प्रभारी रिंकू रजक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. संस्था की सदस्य पूजा कुमारी ने बताया कि ग्लोबल एक्शन मंथ के तहत पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग और वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही हैं. रैली को रवाना करते हुए थाना प्रभारी रिंकू रजक ने कहा कि स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण ही स्वस्थ समाज का आधार है. उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो कई तरह की बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है. उन्होंने उपस्थित लोगों से कम-से-कम एक पेड़ लगाने की अपील भी की. कार्यक्रम में दिशा बिहार के कार्यकर्ता प्रवीण कुमार राम, संगीता सोरेन, विनीता टुडू, लाली, सेलिना, वार्ड सदस्य नकुल तुरी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

