सोनो. मानव के प्रकृति प्रदत्त अधिकार हों या फिर संविधान द्वारा दिये गये अधिकार, इनकी रक्षा के लिए जागरूकता जरूरी है. उक्त बातें विजन लाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने अपने संबोधन में कही. वे सोनो में रविवार को फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन आपके अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्पित है, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों को लेकर सजग होना होगा. यदि ऐसा हुआ तब आत्मबल बढ़ेगा और शोषण से बचाव होगा. उन्होंने बताया कि हमारे देश में मानव अधिकार सुरक्षा अधिनियम 1993 में पारित हुआ. उन्होंने कहा कि सोनो में जल्द ही फाउंडेशन की ओर से पुलिस और आम जनता के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. वहीं फाउंडेशन के जिला प्रवक्ता संजय कुमार पांडेय ने मानव अधिकार और फाउंडेशन के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि जन्म के साथ ही मनुष्य को कई नैसर्गिक अधिकर मिल जाते हैं. जबकि प्रशासनिक तौर पर भी कई अधिकार की व्यवस्था मानव को दी गयी है. हमें इन अधिकारों को जानना होगा और समझना भी होगा. मानव अधिकार को जानने से जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आ जायेंगे. जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि फाउंडेशन जिला में तेजी से अपने उद्देश्य की ओर बढ़ रहा है और लोग इससे जुड़ भी रहे हैं. फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आरपी वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव विनय भूषण पोद्दार व राष्ट्रीय संगठन सचिव राकेश सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है