13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पल्स पोलियो अभियान को लेकर निकला गया जागरूकता अभियान

पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर सोमवार को स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार, डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि व विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जमुई. पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर सोमवार को स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार, डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि व विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली नप क्षेत्र के भछियार मोहल्ला स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय से निकल कर पूरे मोहल्ले का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंच समाप्त हो गया. रैली में शामिल स्कूली बच्चे व आशा द्वारा बैनर पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से पोलियो से बचाव को लेकर नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की. मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार चौधरी, भीसीसीएम जिला प्रतिनिधि रामाशंकर कुमार, रवि रंजन कुमार, राजेश कुमार, उत्तम कुमार सहित स्कूली बच्चों के अभिभावक और आशा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel