23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यक्षराज मंदिर में अष्टयाम सह हरिकीर्तन शुरू

आरपीएफ के सहयोग से यक्षराज स्थान शिवालय में शुक्रवार से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन सह महाअष्टयाम यज्ञ पूरे विधि-विधान के साथ शुरू हुआ.

झाझा. आरपीएफ के सहयोग से यक्षराज स्थान शिवालय में शुक्रवार से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन सह महाअष्टयाम यज्ञ पूरे विधि-विधान के साथ शुरू हुआ. यज्ञ में यजमान की भूमिका नवीन कुमार और उनकी धर्मपत्नी निभा रही है. यज्ञ की शुरुआत पंडित बमशंकर पांडेय द्वारा भगवान गणेश का मंत्रोच्चारण कर अग्निदेव के ध्यान कर प्रारंभ किया गया. धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मंदिर में स्थापित प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण, माता सीता, बजरंगवली, भगवान शिव समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा भी की गई. आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी ने कहा इस मंदिर की ख्याति लंबे समय से सुनती आ रही हूं. आफपीएफ, रेलकर्मियों व स्थानीय लोगों का आस्था भी इस मंदिर से जुड़ा हुआ है. समस्त क्षेत्रवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसको लेकर प्रत्येक वर्ष मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है. हरे रामा, हरे कृष्णा के उच्चारण से मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel