प्रतिनिधि, झाझा प्रखंड क्षेत्र के दिघरा गांव में गुरुवार को एक महिला पर उसकी गौतनी, भैंसुर ने डायन का आरोप लगाकर महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घायल मां बेटी इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंची. घायल महिला ने बताया कि मेरी गौतनी सुनीता देवी, शिवानी देवी अपने मायके से घर आयी. उस समय मैं घर से बाहर खेत पर थी. दोनों गोतनी मुझको डायन बताते हुए मेरी बेटी के साथ मारपीट कर रही थी. जब मैं घर आयी, तो दोनों गोतनी व मंझले भैसुर राणा प्रताप मुझको डायन बताते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगा .घायल महिला ने बताया कि पूर्व में भी इसी तरह का आरोप लगाकर मेरे साथ कई बार मारपीट की है. महिला ने बताया कि थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है