जमुई . उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को डूमरी चेकपोस्ट पर लग्जरी कार में बने तहखाना से 162 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही कार को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक झारखंड राज्य के लातेहर जिले के मदनाग गांव निवासी युगेश्वर यादव का पुत्र मुकेश यादव है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि विभाग के सचिव और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शराब तस्करों व शराबियों पर नकेल कसने को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में डूमरी चेकपोस्ट पर मारुति सुजुकी कार की जांच की गयी तो कार में बने तहखाना से 18 कार्टन और 32 पीस पाउच यानी 162 लीटर शराब बरामद की गयी. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि शराब की खेप जमुई से आगे पहुंचाना था. फिलहाल उत्पाद पुलिस शराब कारोबारी की पहचान करने में जुटी है. गिरफ्तार चालक को कागजी प्रक्रिया पुरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

