चिकित्सा पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण झाझा. एफआरयू लेखपाल निलेश कुमार के मनमानी रवैया के कारण अस्पताल कर्मी से लेकर मरीज परेशान है. लगातार सूचना मिलने के बाद रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने उससे स्पष्टीकरण मांगा है. चिकित्सा प्रभारी डॉ सिंह ने बताया कि लेखपाल निलेश कुमार के बारे में लगातार सूचना मिल रही थी. वह बीते17,19,20 मई को बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित थे. उसके पूर्व में वह 11 से 21 अप्रैल तक बिना सूचना के अनुपस्थित थे.लगातार उनके खिलाफ सूचना मिलने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि यदि स्पष्टीकरण सही नहीं मिलेगा तो उनके विरुद्ध में उच्च अधिकारी को लिखा जाएगा. उन्होंने बताया कि अनुपस्थित रहने की तिथि को उनका वेतन रोक दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

