18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण की स्वीकृति मिलने से हर्ष

प्रखंड अंतर्गत सौनपे क्षेत्र में जिले के बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए डीपीआर को कैबिनेट से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.

जमुई. प्रखंड अंतर्गत सौनपे क्षेत्र में जिले के बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए डीपीआर को कैबिनेट से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. इस परियोजना की लागत 32 करोड़ 59 लाख 92 हजार रुपये आयेगी. जानकारी देते हुए विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया कि इसे लेकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर मांग की गयी थी. माननीय मुख्यमंत्री ने इस खेल परियोजना को लेकर डीपीआर तैयार करने का आदेश दिये थे. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम की हालत जर्जर है और स्टेडियम बस नाम मात्र का हो गया है और खिलाड़ियों के लिए मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल, शौचालय तक की भी व्यवस्था नहीं है. लिखित अनुरोध में उक्त तथ्यों को प्रमुखता से दर्शाते हुए अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की मांग की थी. जिसमें मल्टी परपस इनडोर हॉल, सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, फुटबॉल फील्ड इत्यादि के निर्माण का प्रावधान करने की बात शामिल है. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद तैयार डीपीआर को कैबिनेट से प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही समस्त जिले वासियों में हर्ष व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें