झाझा. थाना क्षेत्र की धमना पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गांव में एक युवक के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. उसके घर में घुसकर नगदी, जेवर लूटने के बाद महिलाओं के साथ भी मारपीट किया. थाना में आवेदन देते हुए घायल रंजन कुमार ने बताया कि रात्रि में खाना खा रहा था. तभी रमेश यादव समेत आधा दर्जन से अधिक लोग नशे की हालत में रॉड, कट्टा से लैस होकर घर पर मेरे पिता का नाम लेकर उनको खोजते हुए गाली देने लगा. जब मैं बाहर निकला और घर में पिता के नहीं होने की बात बताया. तभी रमेश हाथ में लिए पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया. हो-हल्ला होने पर ग्रामीण जुटने लगा तो रमेश ने दो हवाई फायर भी किया. भीड़ के तीतर-बितर होने पर वे सभी लोग मेरे घर में घुसकर बक्सा तोड़कर नगद 20 हजार रुपए और जेवर निकाल लिया. घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट किया. घायल युवक ने बताया कि उनलोगों पर पहले से भी मुकदमा दर्ज है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है