चंद्रमंडीह-चकाई. पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को स्थानीय किसान भवन में बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह एवं सीडीपीओ ज्योति ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बीडीओ ने कहा कि यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के पोषण और शिक्षा के संबंध में प्रशिक्षण देना है, ताकि वे बच्चों के समग्र विकास में अपनी भूमिका का शत प्रतिशत निर्वहन कर सकें. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों में मौजूद गंभीर तीव्र कुपोषण व मध्यम तीव्र कुपोषण सहित सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को दूर करने में सहूलियत होगी. इससे बच्चों के विकास की निगरानी व पोषण संबंधी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है. वहीं सीडीपीओ ज्योति ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रखंड के कुल 272 सेविकाओं में से प्रथम बैच के तहत 100 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अंतर्गत नवचेतना और आधारशिला जैसे विषयों पर चर्चा की जायेगी. प्रशिक्षण में बच्चों के प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की जाती है जो उनके भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर सेविकाओं के बीच खासा उत्साह देखा गया. मौके पर प्रखंड समन्वयक गौतम कुमार शर्मा, सुपर वाइजर रानी कुमारी, वंदना कुमारी, कुमारी निहारिका, सुलोचना कुमारी सहित सेविका कुसुम कुमारी, अनुराधा देवी, इंदु गुप्ता, वंदना देवी, आशा देवी, नीतू कुमारी, लिली रोजलिन सोरेन सहित अन्य उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है