झाझा. पटना-हावड़ा मुख्य रेलखंड पर चलने वाली आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस शुक्रवार को 8 घंटा की देरी से झाझा पहुंची. इस कारण उक्त ट्रेन में सफर करने वाले रेलवे यात्रियों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ा. इसके अलावे दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से झाझा पहुंची. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि हमसफर को मधुपुर से रिशिड्यूल कर चलाई जा रही है. यह ट्रेन मधुपुर से शुक्रवार के रात्रि 8:00 बजे आनंद विहार के लिए खुलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है