झाझा. थाना क्षेत्र के चांय गांव निवासी प्रिंस कुमार ने बाजार में खरीदारी के दौरान अपनी दादी के थैला चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. प्रिंस ने बताया कि वे अपनी दादी के साथ बाजार आए थे, जहां यूको बैंक से 14 हजार रुपये निकाले थे. दादी के बैग में पहले से सात हजार रुपये मौजूद थे. बताया कि मुख्य बाजार में सामान खरीदने के दौरान चोरों ने उनकी दादी का थैला उड़ा लिया, जिसमें कुल 21 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन व महत्वपूर्ण कागजात थे. घटना को लेकर प्रिंस कुमार ने थानाध्यक्ष से राशि की बरामदगी और चोरों की पहचान करने की गुहार लगाई है. प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

