झाझा. सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक नगर क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर वार्ड पार्षदों ने प्रशासनिक अधिकारी से गुहार लगायी. वार्ड पार्षदों ने बताया कि दिन के समय में बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश होने से आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीते 29 मार्च को नगर परिषद बोर्ड की बैठक में भी इसे लेकर चर्चा की गयी थी और आठ मार्च को थाने में आवेदन देकर इस पर रोक लगवाने की मांग की गयी. लेकिन अबतक इस दिशा में पहल नहीं की जा सकी है. वार्ड पार्षदों ने बताया कि जनहित में हमारी मांग पर अविलंब विचार किया जाये, ताकि बाजार में नित्य लग रहे जाम से लोगों को निजात मिल सके. अगर हमारी मांग पर गंभीरता से विचार नहीं किया जाता है तो हमलोग सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष विपिन कुमार, विपुल कुमार झा, दिनेश रावत, अजय पासवान, लक्ष्मी पंडित ,रंजन कुमार अकेला, बिट्टू राम, विकास शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू चौरसिया, कृष्णा साह ,शशिभूषण कुमार, समेत कई वार्ड पार्षद व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है