11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाभुकों के खातों में भेजी राशि, लाइव प्रसारण देखकर उत्साहित हुईं महिलाएं

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को प्रदेश की 10 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी.

जमुई . मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को प्रदेश की 10 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी. कुल 1000 करोड़ रुपये की इस राशि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से किया. मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार भी मौजूद थे. राज्यभर के सभी जिला, प्रखंड मुख्यालयों, जीविका संकुलों व ग्राम संगठनों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया. समाहरणालय जमुई के संवाद कक्ष में झाझा विधायक दामोदर रावत, जिलाधिकारी नवीन, डीपीआरओ विनोद प्रसाद, डीपीएम जीविका संजय कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी और सौ से अधिक जीविका दीदियां उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में लाभुक महिलाओं ने मुख्यमंत्री से अपने अनुभव साझा किये. राशि हस्तांतरण के बाद मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि सरकार शुरुआत से ही महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता देती रही है. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे इस राशि का उपयोग अपनी पसंद के रोजगार शुरू करने में करें और आत्मनिर्भर बनें. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि जमुई जिले में अब तक 2 लाख 66 हजार 281 महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है. जिले की कई महिलाएं पशुपालन, किराना दुकान, सिलाई, शृंगार आदि व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं.जमुई जिले में इस कार्यक्रम का प्रसारण जिला मुख्यालय, सभी 10 प्रखंडों, 31 संकुल स्तरीय संघों और 1278 ग्राम संगठनों में किया गया. करीब 85 हजार महिलाओं ने लाइव कार्यक्रम को देखा और सुना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel