झाझा . स्थानीय ताइक्वांडो कोच एवं खिलाड़ी अमरदेव कुमार तांती को आठवें राष्ट्रीय ताइक्वांडो खेल में रेफरी के रूप में चयनित किया गया है. पंजाब के जालंधर स्थित पीपी इंडोर स्टेडियम में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्हें निर्णायक की भूमिका निभाने का मौका मिला है. ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव आरडी मांगोस्कर ने पत्र भेजकर उन्हें राष्ट्रीय खेल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. इस उपलब्धि से झाझा के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है. कोच अमरदेव ने बताया कि वे अब नेशनल रेफरी के रूप में पहचान बना चुके हैं. बिहार के विभिन्न ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में कई बार निर्णायक की भूमिका निभाई है, जबकि 10 से अधिक राज्यों में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में रेफरी रह चुके हैं. बिहार खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तरीय स्कूली खेलों में भी वे कई बार निर्णायक के रूप में शामिल रहे हैं. अमरदेव को राष्ट्रीय ताइक्वांडो खेल में रेफरी के तौर पर बुलाए जाने पर झाझावासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

