झाझा. देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने समाज सुधारक भारतीय संविधान के शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 135 वीं जयंती भी मनायी. उपस्थित सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके बताये रास्तों पर चलने का लोगों से आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो पासवान ने कहा कि बाबा साहेब भारत के महान समाज सुधारक और संविधान निर्माता थे. उन्होंने सामाजिक न्याय ,समानता और सभी जाति समुदाय के महिलाओं के सम्मान की हक दिलाने के लिए लगातार कार्य करते रहे. प्राचार्य प्रो शम्शी ने कहा कि बाबा साहब ने अपने राजनीतिक जीवन में दलित और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे. इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें अमन कुमार प्रथम, अभिजीत कुमार सिंह द्वितीय, अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल छात्रों के बीच पारितोषिक वितरण किया गया. मौके पर अमित कुमार, अमोद कुमार सिंह, संतोष नारायण, दिनेश गोस्वामी, जीवन राम, अक्षय पल्लव, आकाश कुमार, खुशबू कुमारी, उर्मिला कुमारी, गुनगुन कुमारी, सीमा कुमारी, रिया कुमारी समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है