पिता ने गांव के तीन युवकों के खिलाफ थाना में दिया आवेदन झाझा. थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. लड़की के पिता ने गांव के ही तीन युवकों पर साजिश के तहत पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए झाझा थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि गांव के ही कुंदन शाह, विशाल कुमार और रतन गुप्ता ने मिलकर बीते 16 नवंबर की रात मेरी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया. हमलोगों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

