सोनो .सोनो-झाझा एनएच-333 मुख्य सड़क के पैलवाजन के समीप से कटियारी बिन्झी गांव तक निर्माण हो रहे सड़क में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने गलत तरीके से सड़क निर्माण कराये जाने का आरोप लगाते हुए निर्माण स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बलथर पंचायत के कटियारी में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झाझा की ओर से बनायी जा रही 2.1 किलोमीटर लंबी सड़क व इसके बीच बने पुलिया के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण स्थल पर जो सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, वह मानक के अनुरूप नहीं है. कई बार संबंधित अधिकारियों को इसकी शिकायत की गयी, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने इस पर विरोध जताते हुए निर्माण स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया और कार्य के गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की. कटियारी गांव निवासी वीरेंद्र यादव, जनार्दन यादव, राजनंदन यादव सहित अन्य कई ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में मेटल और मोरंग का न तो सही अनुपात लगाया जा रहा है और न ही पुलिया में मानक सीमेंट और सरिया का इस्तेमाल किया गया है. इस कारण गुणवत्ता से खिलवाड़ हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में सड़क सुविधा बेहतर बनाने के लिए बड़ी राशि खर्च कर रही है लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ लोग मनमानी कर योजना की गुणवत्ता से समझौता कर रहे हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्माण कार्य को मानक के अनुसार नहीं कराया जाएगा तब वे लोग वरीय पदाधिकारियों से शिकायत करेंगे. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग व प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण में इस्तेमाल हो रहे सामग्रियों की जांच करायी जाये. यदि तकनीकी निरीक्षण में सामग्री तय मानक के अनुकूल नहीं मिले तो दोषी पर कार्रवाई की जाये.
कोट
अभी सड़क का प्रथम लेयर जीएसवी का कार्य चल रहा है. इसके बाद व दो लेयर बीएम व डब्ल्यूबीएम डाला जायेगा, इसमें मेटल वगैरह होगा. पुलिया का निर्माण सही तरीके से किया गया है. जल्द ही मुंगेर स्थित प्रयोगशाला से तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा निर्माण में लगे सामग्रियों के गुणवत्ता की जांच कराई जायेगी.
सुमित सिंह, कनीय अभियंता, सोनोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

