जमुई . जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व सचिव शंकर साह उर्फ संजय कुमार गुप्ता पर संगठन के खाते से अवैध निकासी का गंभीर आरोप लगाया. प्रेसवार्ता के दौरान चेंबर कार्यालय में उपस्थित अध्यक्ष सुनील कुमार बरनवाल, सचिव नितेश कुमार केशरी, कोषाध्यक्ष अमित कुमार उर्फ टिंकू, उपाध्यक्ष घंटी साह, सह सचिव बंटी साह समेत कार्यकारिणी के कई सदस्य उपस्थित थे. अध्यक्ष बरनवाल ने यूको बैंक की खाता संख्या 12180110001547 का स्टेटमेंट दिखाते हुए बताया कि 2022–24 सत्र के दौरान व्यवसायियों ने जमा की गयी राशि में से अनियमित रूप से पैसे निकाले हैं. उन्होंने कहा कि बीते 25 सितंबर 2025 को हुए चेंबर चुनाव से ठीक पहले 24 सितंबर को एक लाख रुपये व 25 सितंबर को 80 हजार रुपये की निकासी कर खाते में केवल लगभग पांच हजार रुपये छोड़ दिये गये. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व अध्यक्ष नीतीश कुमार, पूर्व सचिव शंकर साह और पूर्व कोषाध्यक्ष चंद्रकांत भगत से कई बार मौखिक और दो बार लिखित रूप से आय-व्यय का ब्यौरा मांगा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान संरक्षक नीतीश कुमार ने कहा कि बैंक से निकासी सचिव और कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से होती है और बिना अध्यक्ष के अनुमोदन के किसी बिल पर भुगतान नहीं होना चाहिए. उन्होंने आशंका जताई कि तीन साल के कार्यकाल में कुल कितनी निकासी हुई है, इसकी भी जांच जरूरी है. वर्तमान अध्यक्ष ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स 1988 से संचालित संस्था है और कथित गड़बड़ी सिर्फ 2022–24 सत्र से जुड़ी है. आरोप है कि पूर्व सचिव शंकर साह लगातार तीन सत्रों तक सचिव रहे, लेकिन किसी सत्र का हिसाब नहीं दिया. साथ ही चेंबर के रजिस्टर व अन्य दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं कराए गए. आरोप है कि अब ये लोग अलग संगठन बनाकर व्यापारियों के बीच मतभेद बढ़ाने और मुख्य संगठन को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. अध्यक्ष ने साफ कहा कि यह पैसा जमुई के व्यापारियों का है और इसका गबन अस्वीकार्य है. जल्द ही नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

