15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग बमबम ने जीविका बुक कीपर पर नजराना मांगने का लगाया आरोप

प्रखंड के गिद्धौर निवासी दिव्यांग बमबम सोनार ने जीविका कार्यालय गिद्धौर में बुक कीपर पद पर कार्यरत विवेकानंद उर्फ छोटे पर नजराना मांगने का गंभीर आरोप लगाया है.

गिद्धौर . प्रखंड के गिद्धौर निवासी दिव्यांग बमबम सोनार ने जीविका कार्यालय गिद्धौर में बुक कीपर पद पर कार्यरत विवेकानंद उर्फ छोटे पर नजराना मांगने का गंभीर आरोप लगाया है. बमबम सोनार ने मामले की लिखित शिकायत डाक के माध्यम से डीएम जमुई को भेजते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बुक कीपर विवेकानंद ने मेरे मोबाइल नंबर पर लगातार फोन कर सरकार से मिलने वाली 10 हजार रुपये की स्वरोजगार राशि के भुगतान के बदले दो हजार रुपये नजराना की मांग कर रहे हैं. विवेकानंद साफ तौर पर कह रहे हैं कि यदि हमारी बात नहीं मानते हैं तो भविष्य में मिलने वाले दो लाख रुपये वाले लाभ की सूची से आपका नाम हटवा दिया जायेगा. बमबम ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी रिंकू देवी दोनों स्वरोजगार योजना की दिव्यांग श्रेणी में चयनित हुए थे. दोनों के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गयी, लेकिन राशि आते ही विवेकानंद लगातार फोन कर दबाव बनाने लगे. बमबम ने कहा कि नजराना मांगने से जुड़े कई ऑडियो क्लिप मेरे मोबाइल में साक्ष्य के रूप में सुरक्षित है.

जांच होने पर होगी कार्रवाई : बीपीएम

इस संबंध में प्रखंड जीविका परियोजना प्रबंधक रणधीर सिंह ने कहा कि यदि शिकायतकर्ता द्वारा ऑडियो क्लिप कार्यालय में प्रस्तुत की जाती है तो मामले की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर संबंधित कर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel